प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ संस्थाओं में 1 अक्टूबर को विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया। एनसीडी जिला अस्पताल में 120 से ज्यादा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश देहलवार ने बताया कि उम्र के अंतिम पड़ाव में अक्सर बुजुर्ग आर्थिक रूप से बेटे बहु पर निर्भर हो जाते हैं। हमें उन्हे प्रेम और स्नेह दिखाना है, हाथ देखकर बुजुर्गों का साथ निभाना है कि अवधारणा पर समस्त नागरिकों को घर में बुजुर्गों के प्रति प्यार और सम्मान बनाए रखना चाहिए। नर्मदापुरम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण डा अंश चुग देवनारायण खापरे एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। सिवनीमालवा में वृद्धआश्रम में डॉक्टर कांति बाथम, डॉक्टर हसन खान द्वारा वृद्धावस्था एवं विभिन्न रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।