दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार विधायक रामबाई के खिलाफ कलेक्टर ने पुलिस को शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई
उनके खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और और मारने की धमकी देने की धाराओं पर एफआईआर की गई है।
कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार देर रात कलेक्टर कार्यालय से आवेदन मिलने पर विधायक रामबाई के खिलाफ अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के लिए गाली देने और मारने की धमकी देने की धाराओं पर एफआईआर की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन जिला कलेक्टर की वजह से योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जनता के हित के लिए यदि कोई फांसी पर भी चढ़ा दे, तो स्वीकार है। कलेक्टर से जो कहा उस पर खेद है, लेकिन कलेक्टर बार-बार चैक करा लेंगे, चैक करा लेंगे जैसे शब्द बोल रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया।