प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ• गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मातृशक्ति के सम्मान में चेतना अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत आज एनएमबी कॉलेज एवं होम साइंस कॉलेज में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया । विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं बेटियों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है । पुलिस द्वारा जुमेरती में सार्वजनिक स्थान पर लोगों को लघु फिल्म सुनहरे पंख और असली हीरो दिखाई गई । साथ ही मानव दूर्व्यापार से दूर रहने महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के विरुद्ध होने और अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने संबंध में शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या उच्चतर विद्यालय में आज रंगोली मेहंदी पोस्टर मेकिंग निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए । थाना इटारसी की महिला हेल्प डेस्क द्वारा गरवा कार्यक्रम में जाकर महिलाओ बालक बालिकाओ को जागरुक किया गया।
शासकीय स्कूल रायपुर एवं पंचायत भवन रायपुर में बालक बालिकाओं एवं ग्रामवासियों को मानव दुर्व्यापार एवं महिला सवंधी अपराध के बारे में तथा इनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई। साथ ही लघु फिल्म सुनहरे पंख और असली हीरो दिखाई गई। मानव दूर्व्यापार से दूर रहने महिला बालक बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई। ग्राम गुर्रा
मैंकल सुता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। माखन नगर पुलिस एवं सिवनी मालवा पुलिस द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों पर स्कूलों में बालक बालिकाओं महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है स्कूलों में छात्र- छात्राओं को मानव दूर्व्यापार महिला एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया । थाना पचमढ़ी पुलिस द्वारा कैंटोनमेंट स्कूल पचमढ़ी में बालक बालिकाओं को मानव दूर्व्यापार एवं बालक बालिकाओं महिलाओं कि सुरक्षा के संबंध में बताया गया साथ ही साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई ।