प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग की वजह से मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। इन मौतों का प्रमुख कारण कोरोनरी हार्ट डिजीज या स्ट्रोक रहा है। यह बात जिला अस्पताल में पदस्थ एमडी मेडिसिन डॉ सतीश तिवारी ने एनसीडी परिसर में 29 सितम्बर विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में नागरिकों को बताई। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि गलत खानपान से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। आज के समय में लोग शारीरिक व्यायाम ना के बराबर करते हैं जिसके चलते मोटापा भी बढ़ जाता है। हृदय रोग का मुख्य कारण बदलती लाइफस्टाइल है। इसलिए दिल को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हो गया है अपनी जीवनशैली में बदलाव करके और अच्छी आदतें डालकर इस घातक रोग से बचा जा सकता है ।सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि यह दिवस जिले की सभी विकासखंडों में मनाया गया। जिसमें कुल 195 हृदय रोगियों का जांच एवं परीक्षण हुआ। जिला अस्पताल में डॉ सतीश तिवारी, डॉ अंश चुग , डॉ कांति बाथम, डॉ रिचा कटकवार द्वारा हृदय रोगियों की जांच की गई एवं पैरामेडिकल स्टाफ योगिता सागर, नीलू राउत, बंदना दावड़े, शिरीन कुरैशी, कांता ठाकुर ने ईसीजी जांच की तथा देवनारायण ठाकरे द्वारा मरीजों का पंजीयन कार्य किया गया, शिविर की व्यवस्था मीडिया प्रभारी सुनील साहू एवं सपोर्ट स्टाफ रामस्वरूप द्वारा की गई।