फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार फतेहपुर जिला अधिकारी महोदया श्रुति के निर्देश पर खागा तहसील क्षेत्र के आर बी सोनकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन के साथ आज दिनांक 29.09.22 को किशनपुर व खागा में खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के 15 सैंपल की जांच की गयी। जांच टीम के पहुँचते ही अधिकांश दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी खाद्य कारोबारकर्ताओं को फूड लाईसेंस बनाने की जानकारी व मानक अनुरुप खाद्य सामग्री विक्रय के निर्देश दिए गए। आर. बी सोनकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खागा फतेहपुर।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।