श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ श्री प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम एवं एसडीओपी महोदय टीकमगढ़ श्री बी0डी0 त़िपाटी के दवारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकडडने हेतु निर्देशित किया जा रहा है जो इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली टीकमगढ के अप0क्र0 700/22 धारा 379.ताहि0 की घटना मे दिनांक 03.09.2022 को जिला अस्पताल टीकमगढ़ से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी को पकडने हेतु थाना कोतवाली टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार आरोपियो की तलाश की जा रही थी इसी दौरान उक्त घटना घटित करने वाले एक आरोपी की पहचान प्रहलाद दंशकार पिता बाबूलाल वंशकार नि0 ग्राम सेराई थाना दिगौडा के रूप मे हुई थी जिसे पूर्द में बडी ही सूझ बूझ से पकडा गया और जिससे अन्य जगह से चोरी की हुई एक एचएफ डीलक्स , एक होण्डा साईन तथा एक स्पलेण्डर मो0सा0 कुल 03 मोटर साईकिले बरामद की गई थी तथा प्रकरण मे धारा 411.413.414 ताहि0 का इजाफा किया गया था तथा प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के साथ मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्य आरोपियो के नाम बढाये गये थे प्रकरण में दिनांक 28/09/22 को मोटर साइकिल चोरी की बारदात में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेन्द्र पिता कल्याण घोष नि0 जनकपुर थाना दिगौडा को मुखबिर की सूचना पर मिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल (1) काले रंग की एचएफ डिलक्स (2) काले रंग की हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटर साइकिल जप्त की गई है उक्त आरोपी पहले भी टीकमगढ़ जिसले में चोरी के मामले में ग्रिफ्तार हो चुका है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी0 वीरेद्ध सिंह पवार, उनि0 रामसेदक , उनि0
रघुराज सिंह, सउनि0 राहत खांन, प्रआर0 178 गजाधर, प्रआर0 148 मोहन,प्रआर0 247 मनोज आर0 212 हरेन्द्र आर0 541 अनिल , आर0 594 मुकेश ,आर0 591अरवब�
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट