प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / कोरोना महामारी से बचाव के लिये कोविड टीका बूस्टर डोज के अंतिम महाअभियान 28 सितम्बर बुधवार को जिले के 197 केन्द्रों में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 13688 नागरिकों को कोविड के टीके लगाये गए, जिसमे 10626 बूस्टर डोज, 222 प्रथम तथा 2840 सेकण्ड डोज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बनखेड़ी ब्लाॅक में 2768 , पिपरिया में 1778, सोहागपुर में 2764, माखननगर में 851, नर्मदापुरम में 921, डोलरिया में 441, सिवनीमालवा में 1040, इटारसी में 1005 तथा केसला ब्लाक में 2120 कोविड टीका के डोज लगाये गये। किसी भी नागरिक को कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड टीका के सेकंड डोज 10,21,061लगे हैं । जिनमें से अभी तक 2,13,759 नागरिकों ने बूस्टर डोज लगाए गए हैं। अभी तक कुल प्रथम डोज 10,35,483 लगे हैं इस प्रकार जिले में 28 सितम्बर की शाम तक कुल 22,70,303 लोगों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। 29 सितम्बर गुरूवार को जिले के 29 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि सभी 29 केंद्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। अतः जिन नागरिकों का प्रिकॉशन डोज ड्यू है वह इन केंद्रों में जाकर टीका लगवाएं। नर्मदापुरम् नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल, यूपीएचसी मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, टीसीआई फाउंडेशन टीम, सीएचसी बनखेड़ी, पीएचसी उमरधा, सीएचसी एवम आरएनए स्कूल पिपरिया, पचमढ़ी, सांडिया, सीएचसी सौहागपुर,पीएचसी सेमरी हरचंद, पीएचसी शोभापुर , कामती, सीएचसी माखननगर , पीएचसी बागरातवा, सीएचसी सिवनीमालवा, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी बाबडिया भाउ, पीएचसी कोठरा, नवीन भवन डा.एसपीएम चिकित्सालय इटारसी, यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर एवम नाला मोहल्ला इटारसी, सीएचसी सुखतवा, जमानी, पीएचसी डोलरिया, गुर्रा, मिसरोद में वेक्सीनेशन किया जायेगा।