लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को किया सम्मानित नरयावली, एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राहियों का सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला बाल विकास द्वारा कन्या पूजन किया गया, एवं,स्वास्थ्य बालक एवं बालिका स्पर्धा कार्यक्रम सामूहिक रूप से मनाया जिसमें बच्चों को पुरस्कार पंचायत सचिव सुरबिद्र ठाकुर एवं महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा, दिया गया,नीलम तिवारी ने अपने संबोधन में मध्य प्रदेश, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी देते हुए कहा की बेटियां अब,बोझ नहीं है एवं अपने माता-पिता को चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार विवाह के साथ पढ़ाई का खर्चा भी उठाती है इसीलिए बेटियों को खूब पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता, परियोजना अधिकारी, शशीकांता, नायक एवं,सेक्टर पर्यवेक्षक विजय श्री पाठक, मैडम,नेकी,इस मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव सुरबिद ठाकुर सरपंच छोटेलाल आदिवासी ज्योति सोनी नीलम तिवारी सुधा श्रीवास्तव, आरती सोनी,दीप्ति दुबे मीना चढार किरण अहिरवार कविता अहिरवार एवं आंगनवाडी समस्त स्टाफ मौजूद था
रिपोर्टर कपिल कुर्मी बरोदिया