कटनी (28 सितंबर)- हां..दादा आप शिविर किस लिए आए हो, पेंशन मिलती है। नहीं पेंशन का कागज बनवाने ही आया हूं। इस पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि पेेंशन तो बन जाएगी, लेकिन आप अपना आयुष्मान कार्ड जाकर बनवाइए, क्योंकि उससे पांच लाख रूपये तक का इलाज निशुल्क होता है। यह संवाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बहोरीबंद विकासखंड में आयोजित तिगवां और बड़ेखरा नीम के पंचायत के लगे शिविर के दौरान किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें आवेदन पत्र देने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि साहब कोई समस्या नहीं आई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिविर में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण करें और पात्रता के अनुसार सभी चिन्हित 37 योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत बड़खेरा नीम में कुल 19 आवेदन मिले, जिसमें स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण, किसान सम्मान निधि, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश हितग्राही पात्र मिले, इन सभी को द्वितीय शिविर में योजनाओं से संबंधित लाभ और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यहां कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों की सहमति से नशामुक्ति का अभियान चलाने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि से संबंधित प्रकरण हेतु लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करें, जिससे निश्चित समय सीमा के भीतर इनका निराकरण हो सके। कलेक्टर ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया और जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत तिगवां के शिविर में कुल 72 आवेदन दिए। इन आवेदनों का परीक्षण करने के बाद 66 आवेदक योजनाओं के लिए पात्र पाए गए। यहां पर 52 आवेदन घर में शौचालय बनाने हेतु मिले। इसके बाद इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के 6 और किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 व्यक्तियों को पात्र पाया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिविर में स्वयं पात्रता का परीक्षण कराया और ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि बीपीएल कार्ड बनवाएं ही लेकिन आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि यहां तिगवां में जनपद सदस्य खुद ही आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य देख रहे हैं, इसका लाभ उठाएं।
कलेक्टर ने तिगवां में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मंदिर एवं स्थल का भ्रमण कर मौके पर मौजूद एसडीएम संघमित्रा गौतम को इसके सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला, शिविर प्रभारी व अन्य जन उपस्थित थे।