कटनी (28 सितंबर)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन में लग रहे कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में फाइलों और नस्तियों के व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कृषि, उद्यानिकी, आत्मा, श्रम, निर्वाचन, भू-अभिलेख सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी कि अभिलेखों की फाइलिंग और नस्तियों के संधारण हेतु तय मार्गदर्शी नियमों का पालन करें। नस्तियों के पृष्ठों में नंबरिंग होनी चाहिए।
भू-अभिलेख शाखा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुराने राजस्व अभिलेखों के स्कैनिंग और डिजिटलाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा को बताया गया कि वर्ष 1975 से वर्ष 2010 तक के पुराने राजस्व रिकॉर्डों की स्कैनिंग कार्य जारी है। अब तक 3 तहसीलें क्रमशः रीठी, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के राजस्व रिकॉर्ड स्कैनिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान में ढीमरखेड़ा तहसील के राजस्व अभिलेखों की स्कैनिंग कार्य जारी है। कलेक्टर ने भू-अभिलेख शाखा के कार्यों के प्रति संतोष जताया।