कटनी 27 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर लाभान्वित करनें हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर की श्रृंखला अंतर्गत मंगलवार प्रातः से वार्ड क्र. 19 एवं 20 हेतु शासकीय स्कूल एस.के.पी.कटनी तथा वार्ड क्र. 37 एवं 38 हेतु सरस्वती शिशु बाल मंदिर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाकर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी द्वारा श्रमिक पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, समग्र आई.डी, संबल योजना, पी.एम. स्वनिधि, आयुष्मान कार्ड के काउन्टरो में पहुंचकर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा शिविर स्थलों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की तथा काउंटर वार प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली जाकर जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर आवश्यक दस्तावेज लेकर आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। समग्र आई.डी काउंटर में हितग्राहियों की लाईन देख निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा कूपन जारी कर हितग्राहियों को बैठने की सुविधा प्रदान करनें के निर्देश दिए। शिविर के दौरान पार्षद श्रीमती फामिदा आफताब, प्रभा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रेखा संजय तिवारी, पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति रही। आयोजित दौनों शिविर के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के कुल 434 आवेदन प्राप्त किए गए।
मनोज एवं पूजा जाटव को मिल सकेगा संबल योजना का लाभ
शिविर के दौरान असंगठित शहरी कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग की संबल योजना के दो हितग्राहियों श्री मनोज जाटव एवं पूजा जाटव को पात्र पाए जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा शिविर स्थल पर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उपस्थित श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाभान्वित होने पश्चात योजना के तहत हितग्राही अब प्रसूति सहायता अंतर्गत 16 हजार, बच्चों की फीस वापसी, 4 लाख तक का दुर्घटना लाभ, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख तथा अस्थाई अपंगता पर 1 लाख तथा स्थाई अपंगता पर 2 लाख का लाभ प्राप्त कर सकेगें।
शिविर प्रभारी पवन कुमार अहिरवार नें जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर को वार्ड क्र. 21 हेतु छात्र संग्राम परिषद स्कूल बाबा घाट तथा वार्ड क्र. 39, 40, 41 हेतु उप कार्यालय माधव नगर में शिविर का आयोजन किया जावेगा।