अध्यपको की मांगों के समर्थन में लिखा केंद्रीय मंत्री ने पत्र
भारत सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अध्यापक शिक्षकों की विभिन्न मांगों का निराकरण किए जाने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन लागू करने, दिवंगत अध्यापकों के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने, प्रथम क्रमोन्नति एवं समय मान वेतनमान देने, गुरुजियों को उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देने, 50% रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने, नवनियुक्त शिक्षकों को एकमुश्त वेतन का भुगतान करने, शिक्षक संवर्ग को ग्रेजुएटी का लाभ देने, ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि का लाभ देने, 2006 के बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार करने एवं टीकमगढ़ जिले में डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल करने सहित कुल 12 बिंदुओं के निराकरण करने हेतु एक पत्र लिखा पत्र में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार जी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से कहा कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की इन समस्याओं मांगों का सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण कराने हेतु सहयोग प्रदान करें । उक्त मांगों के निराकरण हेतु आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 11वें दिन की हड़ताल के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के निवास पहुंचकर मांगो का निराकरण करवाने हेतु ज्ञापन दिया था । केंद्रीय मंत्री जी द्वारा मांगों के निराकरण हेतु पत्र लिखे जाने व मंत्री जी का समर्थन मिलने पर मंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट