सिलौंडी :- नवरात्रि का नौ दिवसीय पर्व सोमवार को घटस्थापना के साथ शुरू हो गया है। माता के भक्त नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा अर्चना किया गया।
नवरात्र को लेकर सिलौंडी सहित आप पास ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तैयारियां की गई। कल से ही सिलौंडी में जगह जगह से भक्त माँ दुर्गा की प्रतिमा लेने आने का क्रम शुर हो गया था जो कि अभी तक चल रहा है सिलौंडी के कलाकारों की बनाई प्रतिमा कटनी जिले के अलावा जबलपुर ,शहडोल ,उमरिया
,डिंडौरी सहित पूरे प्रदेश में भी प्रसिद्ध है । सोमवार को नवरात्र की पूजन सामग्री के लिए मुख्य बाजारों से लेकर छोटे बाजारों में रौनक देखने को मिली।रविवार दोपहर से ही समिति के लोग माता रानी की प्रतिमाओं को लेने पहुँच गए। बैंड बाजों के साथ धूमधाम से श्रद्धालुओं ने8 मातारानी की प्रतिमाओं को वाहनों से लेकर पंडालों पर पहुँचे। रात को पंडितों ने विधिविधान से पूजन अर्चन कराकर मातारानी की स्थापना कराई। वहीं नवरात्र पर्व पर आज से श्रद्धालुओं ने मातारानी का व्रत भी शुरू कर दिया है। पर्व को लेकर क्षेत्र के अनेकों मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ वीरासन में भी माँ काली की प्रतिमा की स्थापना की गयीं है । साथ ही सुबह से ही माँ वीरासन में भक्तों के दर्शन की कतार लगना शुरू हो चुकी है ।