महिला पुलिस सुरक्षा शाखा द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध व महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराध की रोकथाम हेतु जनजागरुकता चेतना” अभियान की शुरुआत की गयी । इसके अंतर्गत प्रदेश में 250 महिला ऊर्जा डेस्कों का उद्घाटन किया गया । टीकमगढ़ ज़िले में थाना लिधौरा, बमोरीकला, चंदेरा, कुड़ीला में 04 नवीन ऊर्जा डेस्क का शुभारंभ किया गया जिसके साथ ही टीकमगढ़ के कुल 13 थानों में ऊर्जा डेस्क का संचालन शुरू हो चुका है । उक्त कार्यक्रम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसर , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन डीएसपी महिला शाखा सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में किया गया । टीकमगढ़ जिले के एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1 के सभागार कक्ष में एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1 एवं स्कूल नंबर 2 के छात्र /छात्राओं को मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे “चेतना अभियान” के तहत डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर व शॉर्ट फिल्म ” सुनहरे पंख” के माध्यम से मानव दुर्व्यापार के बारे में बताया गया, हेल्पलाइन न. व चेतना अभियान के पेम्पलेट वितरित किए गए। साथ ही “असली हीरो” शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट