कटनी, 26 सितम्बर, 2022- समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने की सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और समाज के सुख-दुख में अपनी सहभागिता निभायें। यह बात कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल ने सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित स्वस्थ्य बाल स्पर्धा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। उन्होंने कुपोषण के अभिशाप से मुक्ति दिलाने में समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा की शासन अपने स्तर पर कुपोषण को दूर करने के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें जनसहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने लोगो से आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ्य बनाने में सहयोग करने की अपील की। श्री जायसवाल ने कहा कि आज हमारे आंगनवाडी केन्द्रो में हो रही गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों ने बच्चो के माता-पिता को कुपोषण के प्रति लड़ाई में सजग किया है।
राष्ट्रीय पोषण माह और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जारी सेवा पखवाड़ा में आयोजित स्वस्थ्य बाल स्पर्धा कार्यक्रम में सभी विजेता बालक-बालिकाओं को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें विधायक श्री संदीप जायसवाल ने विधायक निधि से प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिका को 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि, इसी प्रकार द्वितीय को 300 एवं तृतीय स्थान वाले बालक को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि बालक – बालिकाओं के माता-पिता को प्रदान की जायेगी। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 410 बच्चों को यह राशि दी जायेगी।
भाजपा जिलाअध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि सरकार बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आंगनवाडी सहायिकाओं और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रंशसा करते हुये कहा कि जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रो में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को निकटतम आंगनवाड़ी में भेजने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माता-पिता से अपने परिचितों के बच्चों को आंगनवाड़ी में भेजने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अपील की
जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पायल एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं उपस्थित अतिथियों ने पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, नयन सिंह, अजय श्रीवास्तव, समाजसेवी राजेन्द्र कौर लाम्बा, सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती, परियोजना अधिकारी मीना बड़कुल और पर्यवेक्षक सहित महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला मौजूद रहा।