सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो कि जिले में निरंतर 11 वर्षो से मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को कर रहे हैं। चौरसिया ने बताया हमारे भारत देश का भविष्य कहलाने वाली युवा पीढ़ी विद्यार्थी गण जोकि किसी ना किसी नशे के आदि होकर नशे के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो रहे है। इससे हमारा देश का भविष्य खतरे में जा रहा है। यह युवा पीढ़ी शराब, ड्रग्स, हिरोइन,अफीम, डोडा, चरस, स्मेक, गांजा, ब्राउन सुगर, बीडी, सिगरेट,तम्बाकू,पाउच, गुटखा, बोनफिक्स,कोकीन , सनन, भांग और भी ना जाने कितने प्रकार से कई व्यसनों का प्रयोग रही हैं। जिसको करने के उपरांत यह युवा पीढ़ी केवल यमलोक को प्यारी हो रही है। इनके परिवार मानसिक ,आर्थिक, शारीरिक रूप से केवल बर्बाद हो रहे हैं। नशा करने वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से दुर्बल कमजोर और अन्य नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहा हैं। ऐसी जटिल समस्या से युवा पीढ़ी, विद्यार्थियों को बाहर निकालने एवं उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में मार्गदर्शन देकर समझाना हमारी प्राथमिकता है। इसी के अंतर्गत 26 सितम्बर 2022 को जिला छिंदवाड़ा परासिया के शासकीय लक्ष्मी नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ख़िरसाडोह, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खिरसाडोह एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिरसाडोह में सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने समाज से विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन बुद्धिजीवीयों अधिवक्ता/जैन समाज अध्यक्ष भरत जेन,मध्यप्रदेश स्काउट गाइड उपाध्यक्ष तुकाराम दुर्गे, सोनी समाज प्रवक्ता सेवानिवर्त शिक्षक मन्यु सोनी,प्रशांत शेल्के अधिवक्ता पत्रकार, शरीफ जागीरदार अधिवक्ता,वरिष्ठ व्यापारी जगदीश सेतिया, गोविंद डेहरिया, अनुराग उपाध्याय, रूपेंद्र डेहरिया,युवराज चौरसिया सहित सभी को ले पहुंचकर विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति पर चर्चा की गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*