इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है थाना तोड़ी फतेहपुर से जहां एक बीएलओ के साथ गांव से लोगों के द्वारा मारपीट कर दी गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बीएलओ हर्षित कुशवाहा के द्वारा वीडियो वायरल करते हुए उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। तो वही मामले की जानकारी मिलते ही थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस ने बीएलओ के द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाए गया उनके घर पहुंचकर दबिश दी। लेकिन मौके से कोई भी आरोपी घर पर नहीं मिला। तो वहीं घायल बीएलओ को उपजिलाधिकारी टहरौली व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी तो वहीं घायल बीएलओ का उपचार जारी बना हुआ था।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट