प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम जिले के पथरौटा थाना व डोलरिया थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी को पकड़ने पुलिसकर्मियों ने भेष भूषा तक बदलनी पड़ी। एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने नर्मदापुरम स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिश थाना पथरौटा, इटारसी, तवानगर, केसला आदि के पुलिस कर्मियों को लूट का खुलासा करने , लकड़ी काटने वाला, कपड़े धोने वाला , बकरी चराने वाला व ग्रामीण बनाकर बागदेव के जंगल मे तैनात किया था। अलग अलग टीमों द्वारा संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की जिसमे लूट के 5 आरोपी गिरफत में आये जिनमे सत्यम पिता विष्णु, आकाश पिता कमल सिंह,आशीष पिता महेश, विवेक पिता डोंगर सिंह और वीरदास उर्फ वीरू पिता गरीबदास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फरियादी लूटी गई मोटर साईकिल पल्सर, एक मोबाइल, घटना में इस्तेमाल चाकू एवम घटना में इस्तेमाल 3 मोटर साईकिल बरामद की गई है।