इस शिविर मे जाँच एवं आपरेशन लायंस आई हॉस्पिटल परासिया द्वारा किये जा रहे हैं.
फाउंडेशन के इस सेवा कार्य की सरपंच सचिव व पंचों ने प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए
युवा शक्ति फाउंडेशन निःस्वार्थ समाज सेवाओं के कार्य निरंतर करती है इसी क्रम नेत्रदान के क्षेत्र शिविर का आयोजन हुआ।
इस कैंप मे कुल 267 लोगों की नेत्र जाँच हुई, जिनमे से 21 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन की जरूरत थी , उन्हे चिन्हित करके लायंस हॉस्पिटल परसिया भेजा गया जहाँ पर उनके कल आपरेशन होंगे..
नेहरू युवा केंद्र स्वयं सेवा कर्मी प्रेरणा व युवा शक्ति संस्था द्वारा लायंस क्लब के डाक्टरों व टीम को पौधा देकर सम्मान किया
जिसमे मुख्य रूप से युवा शक्ति फाउंडेशन के सचिव अशोक यदुवंशी, अध्यक्ष विजय कुमार , जिला मीडिया प्रभारी शुभम सहारे, सोनू बघेलकर,राम साहू, सीलन भलावी,पूनाराम चंद्रवंशी,नितेश सोलंकी , प्रेरणा, सरपंच, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*