प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह के संनिग्ध में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर बघेलान के आप लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भागीदारी दिखाए मनी विधायक विक्रम सिंह जी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी का जन्मदिनको देश के जनता के लिए देशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहाहै हर जरूरतमंद को मुश्किल समय में रक्त उपलब्ध हो सके जन्मदिन पखवाड़े में शिविर का आयोजन करा कर तकरीबन 42 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया है तथा कुछ स्वेच्छा से दान करने की प्रतीक्षा में है इसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में आवश्यक भूमिका विधायक प्रतिनिधि विद्याधर तिवारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये समाज सेवा में विद्याधर तिवारी जी का नाम अग्रणी लोगों में गिना जाता है रक्त दान देने वालों में प्रमुख रूप से नंबर 1 विद्याधर तिवारी विधायक प्रतिनिधि बीएमओ डॉक्टरराघवेंद्र सिंह गुर्जर डॉक्टर अंकुलद्विवेदी डॉक्टर रिचा द्विवेदी रंजना पयासी राजेश सिंह अजय शर्मा रश्मि नागवंशी सुंदर केसरवानी नीरज तिवारी धीरेंद्र सिंह धीरू पवन गौतम शिव मोहन सिंह कुबेर ताम्रकार लकी गुप्ता जितेंद्र गुप्ता अमित तोमर देव गुप्ता शुभम गुप्ता राज नारायण मिश्रा गोलू तिवारी विश्वजीत कुशवाहा उपयंत्री दिनेश सोनी कमलेश कचेर अशोक सिंह परमेंद्रपाठक संतोष सोनी अभिषेक खरे नगर पंचायत किरण साकेत टेक्नीशियन पंजाब सिंह आदि लोगों ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया रामपुर एसडीएम सुधीर वैक जनपद पंचायत सीईओ अशोक तिवारी तथा नगर पंचायत के सीएम पवन कुमार सिंह विशेष रुप से इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट,*