फरवरी 2022 में ग्राम मुहास मे ट्राली चोरी की रिपोर्ट पर कटनी जिले के थाना रीठी मे अप0क्र0 34/22 धारा 379 तहत का दर्ज मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया , उसके उपरांत सितंबर 2022 में पुनः ग्राम सिमरा एवं करहिया से ट्राली चोरी की रिपोर्ट पर थाना रीठी मे अप.क्रं. 338/22,340/22 धारा 379ताहि का पंजीबद्ध किया गया था । जिस पर मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरो की पता तलाश की गई जा रही थी । जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जो,
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा तत्परता से चोरों को पकड़कर माल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। तथा अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं उप पुलिस अधीक्षक. सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जो टीम द्वारा अज्ञात चोरो की पतासाजी कर संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियो से पूंछताछ की गई जो न केवल थाना रीठी के उक्त तीनो अपराधों बल्कि जिला पन्ना अंतर्गत बोरी, शाहनगर के ग्राम खम्हरिया एवं ग्राम लमतरा से चोरी गयी दो ट्रालियां ट्रैक्टर की चोरी करना स्वीकार किये जो चार आरोपीगणों से ट्रैक्टर की पांच ट्रालियां एवं घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग का आईसर ट्रैक्टर चोरी से प्राप्त 5500रू. की राशि जप्त की गई है। जिला पन्ना से गई ट्रैक्टर की ट्रालियों के मालिक का पता करने का प्रयास किया जा रहा है एवं संबंधित थाने को इत्तला भेजी जा रही है। चोरी मे पकडे गये आरोपी – राजकुमार उर्फ गन्नू पिता रामप्रसाद लोधी उम्र 38 साल निवासी ग्राम डांग। बबलू उर्फ मिल्लू पिता शिवकुमार उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाटपहाडी । घसोटा पिता राधेलाल लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डांग । मुकेश पिता फूलचंद्र लोधी उम्र 26 साल निवासी पटेल मोहल्ला रीठी थाना जिला कटनी के है ।जिन्हे आज न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरोह को पकड़ने मे प्रमुख भूमिका- थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी, सउनि दिनेश सिंह चौहान, सउनि कोदूलाल कुशवाहा, प्रआर0 414 भोलाराम गुप्ता, प्रभार0 519 सुनील बागरी प्रआर0 482 भोलेशंकर हल्दकार, प्रआर0 426 केशव मिश्रा, प्रआर444 लखन पटेल, सायबर आर. प्रशांत विश्वकर्मा एवं स्थानीय व्यक्तियों प्रभाकर दुबे एवं वृजेश स्वीपर की सराहनीय भूमिका रही ।
हरिशंकर बेन