बटियागढ़ संतोष सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं। दमोह जिले में बहने वाली बेबस नदी में बांध से पानी छोड़े जाने से अचानक पानी बढ़ने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बेबस नदी पार कर रहा ट्रैक्टर और एक थ्रेसर मशीन पानी में डूब गई। बाद में ग्रामीणों ने जान दांव पर लगाकर वाहनों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के लड़ाई बम्होरी गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम लड़ाई बम्होरी गांव के रहने वाले अरविंद लोधी पीपर खिरिया गांव में उड़द की फसल की थ्रेसिंग करके अपने गांव लौट रहे थे। बेबस नदी में पानी नहीं रहने या कम रहने पर दोनों गांव के लोग इसी में से आना-जाना करते हैं। अरविंद ने भी बेबस नदी में पानी कम होने से उसी में से ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की। लेकिन तभी थ्रेसर मशीन पलट गई और ट्रैक्टर वहीं फंस गया।
गुरुवार शाम को ही इलाके के पंचम नगर बांध में लगातार पानी बढ़ने से पानी छोड़ा गया, जिससे नदी में तेजी से पानी बढ़ गया। इसी पानी में ट्रैक्टर और थ्रेसर डूब गए। वाहन मालिक अरविंद ने पहले कुछ लोगों की मदद से वाहन निकालने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। बाद में ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया गया। ग्रामीण नदी में उतरे और डुबकी लगाकर ट्रैक्टर में रस्सी बांधी, काफी मशक्कत के बाद दूसरे ट्रैक्टर से वाहनों को खींचा गया।