कन्नौज। सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के तहत “स्वास्थ और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना” विषय पर छात्रों द्वारा बनाए गएमाडल तथा उनके ज्ञान का प्रस्तुतीकरण किया गया । जिसमे प्रथम स्थान पर काजल पटेल, दुसरे स्थान पर भूमिका और तृतीय स्थान पर सयुक्त रूप से प्रांशी पटेल तथा सचिन शर्मा ने प्राप्त किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के यशश्वी प्रबंधक विनोद कनौजिया ने की l प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित किया तथा उन्हें स्वास्थ्य और कल्याण में पारितंत्र के बारे में बताया lइस मौके पर विज्ञान से संबंधित शिक्षक रफीक सिद्दीकी , आकांक्षा वर्मा, ओम नारायण सिंह, विजेंद्र , कमल , संजीत यादव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने सभी छात्रों को मिष्ठान खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा स्थान पाए हुए छात्रों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित करने को आदेशित कियाl