मध्य प्रदेश रेल मंडल ने गांव में लोगो को आवागमन की सुविधा रेलवे फाटक का निर्माण कार्य करा दी गई है । जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके परंतु कटनी जिले के रीठी रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम टेहकारी गेट मैं गेटमैन होने के बावजूद भी हमेशा गेट बंद रखा जाता है , जिससे ग्रामीणों को आवागमन मैं भारी असुविधा हो रही है ।जिसको लेकर सुखचेन,सुधीर प्रसाद,हीरा सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,गजेंद्र प्रसाद ने जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक को विगत दिनों शिकायत पत्र देकर मांग की है कि कटनी बीना रेलवे लाइन के मध्य रीठी रेलवे स्टेशन एवं बकलेहटा रेलवे स्टेशन के बीच टिहकारी रेलवे फाटक 98/ सी पडता है। जिसके दोनो तरफ पचासों गाँवो की बसाहट है, लोग प्रतिदिन सड़क मार्ग से मुहास मंदिर एवं दमोह कटनी की और यात्रा करते रहते है और स्कूली छोटे-छोटे बच्चे नौकरी पेशा वाले लोग किसान रेलवे फाटक खुलने का घंटो इंतजार करते रहते है रेलवे गेटमैन तीन-तीन ।चार चार गाड़िया निकालने के बाद ही गेट खोलते है और उनसे पूछन पर गाड़िया लगी हुई है का हवाला दिया जाता है ।
वही मार्ग की व्यस्तता को देखते हुये गेट को कटलाइन गेट-करने की मांग की है । जिससे सभी ग्रामों के लोगों को आने जाने में सुविधा हो सक एवं स्कूली बच्ची समय पर स्कूल पहुंच सके ।
हरिशंकर बेन