कटनी (21 सितंबर 2022)- जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा जिला कटनी में क्षेत्रीय स्तरीय बालिका फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एम.पी. 1, एम.पी. 2 छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के नवोदय विद्यालयों की छात्रायें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह बसंत भैया द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एच. के. मीना द्वारा विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर किया गया। वरिष्ठ शिक्षक पी.के. ठाकुर ने बैच व कैप लगाकर विद्यालय के प्राचार्य एच. के. मीना का सम्मान किया। विद्यालय के प्राचार्य श्एच. के. मीना ने उद्घाटन भाषण में सभी प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। विधायक ने प्रतिभागी छात्राओं को जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने एवं अपना व परिवार का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने उपहार स्वरूप खेल के मैदान के लिए टीन शेड, दो लेट बाथ एवं 04 पंखे तथा 02 कूलर देने की घोषणा किये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी.पी. शुक्ला, एम.पी.शिवहरे, डॉ. पवन कुमार सिंह, बलराम जाटव, अविनाश चौहान, सन्दीप कुमार जैन, उमेश चन्द वर्मा, जितेन्द्र कुमार, श्री एस. के. सोनी, श्री रमेश कुमार प्रजापति, संदीप सिंह, श्री पी.के. पासी, विजयलक्ष्मी यादव, रेणुका भारद्वाज, अर्चना पंडा व कविता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। साथ ही विद्यालय में पधारे सभी रेफरी लोगों की उपस्थिति एवं कार्य प्रशंसनीय रहा।
विद्यालय में सभी प्रतिभागी छात्राओं और साथ आए मार्गरक्षकों के निवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। टूर्नामेंट में चिकित्सीय सहायता के लिए सी.एच.सी बड़वारा से आई श्रीमती सावित्री नर्स एवं सविता सोनी नर्स उपस्थित रहीं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने में रहा।