आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही हड़ताल 9वे दिन जारी रही । जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की विभाग और सरकार के द्वारा बैठकों का दौर शुरू हो गया है इसी संबंध में आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक दिनांक 20 सितंबर 2022 माननीय स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) ,माननीय राम खिलावन पटेल जी राज्य मंत्री और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से हुई जिसमें सकारात्मक चर्चा की गई जिसका परिणाम निकलकर आना बाकी है संघ की दूसरे दौर की बैठक 23 सितम्बर को होना संभावित है । जिसमे सकारात्मक परिणाम निकल कर आने की संभावना है । परिणाम सकारत्मक न निकलने पर हड़ताल अनवरत जारी रहेगी ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट