पत्रकार को धमकाने वाला शिक्षक हुआ निलंबित
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ जिला शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र जारी किया जिसमें जिक्र किया कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित शिक्षक की गुंडागर्दी, पत्रकार के साथ घर मारपीट व हत्या करवाने की दी धमकी का आडियों हुआ वायरल एंव समाचार पत्र घुसकर में प्रकाशित खबर व विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सोहागपुर से प्राप्त जानकारी के आधार पर अरूण कुमार रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला धपाड़ा द्वारा वरिष्ट पत्रकार के साथ मारपीट करने एंव जान से मारने की धमकी दिये जाने की धाराओं के तहत पुलिस थाने मे आरोपी के खिलाफ 452,294,323,506 आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है। इनका यह कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के (1), (2). (3) का उलघंन किया जाकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः अरूण कुमार रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला घपाड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्री रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक का निलंबन काल में मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी माखननगर निधारित किया जाता है एवम संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।