समिति के सचिव मनीराम कठैल ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी से प्रयागराज रेल लाइन पर निवाड़ी स्टेशन से पृथ्वीपुर, लिधौरा, दिगौड़ा, टीकमगढ़, बड़ागांव, घुवारा, सागर, जबलपुर से नागपुर तक के लिए नई रेल लाइन स्वीकृत की जाए जिससे समूचे बुंदेलखंड में रेल लाइन का विस्तार हो सके समिति के इरफ़ान अहमद ने कहा कि अगर हमारी यह मांग पूरी होती है तो सम्पूर्ण बुंदेलखंड एवं मध्यप्रदेश की जनता को लाभ होगा। झांसी, बीना, भोपाल रेललाइन पर भारी दवाब कम होगा,
उत्तर दक्षिण का दूसरा कारिडोर तैयार होगा तथा इस काम को यदि अमली जामा पहनाया गया तो यह योजना मील का पत्थर साबित हो सकती है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी प्रवक्ता विनोद राय ओमप्रकाश रावत मजहर खान के एल टेलर देवेंद्र भास्कर भवन जैन चंचल जैन हरिनारायण गुप्ता आदि उपस्थित रहे