मोहनगढ़ । मंगलवार के दिन किसानों ने मोहनगढ़ तहसीलदार के नाम में एक ज्ञापन सौंपा है और उसमें अतिवृष्टि से बर्बाद हुई उड़द सोयाबीन मूंग तिलहन आदि की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। किसानों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अति वर्षा से फसलें बर्बाद हो गई हैं जिनका सर्वे कराया जाए और उनका मुआवजा दिलाया जाए इस मौके पर किसान उड़द तिलहन आदि की फसलें लेकर मोहनगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और के तहसीलदार नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान दर्जनों किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र फसलों का सर्व कराकर किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होगी । पंकज लिटोरिया धनीराम अहिरवार राम प्रसाद केवट रामस्वरूप चतुर्वेदी गुलाब झा आसाराम दांगी रतनलाल दिलीप अहिरवार
सहित भारी संख्या में किसान ज्ञापन सौंपते समय मोजूद रहे ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट