कटनी (20 सितंबर)- कटनी तहसील के ग्राम खड़ौली में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 हेतु अर्जित की गई भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को मंगलवार को जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर जमींदोज करा दिया।
एस.डी.एम प्रिया चन्द्रावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 30 हेतु अर्जित की गई भूमि के खसरा नम्बर 134/2, 136/3, 136/4, 137/2 और रकवा क्रमशरू 0.14, 0.04, 0.15, 0.25 हेक्टेयर में अवैध अतिक्रमण कर निर्मित की गई वाउंड्री वॉल को जे.सी.बी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। अवैध अतिक्रमण कर वाउंड्री वॉल आलोक गोयनका द्वारा बनवाई गई थी। अवैध कब्जा हटाये जाने की कार्यवाही के दौरान सी.एस.पी. श्री सिंह और तहसीलदार द्वय संदीप श्रीवास्तव एवं सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।