कटनी 20 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभियान के तहत वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों से हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए जाकर लाभ प्रदान करनें की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शासन निर्देशों के परिपालन एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में मंगलवार को वार्ड क्र. 06 एवं 07 के हितग्राहियों हेतु धन्ती बाई स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शिविर स्थल घंतीबाई स्कूल पहुंचकर हितग्राहियों से चर्चा की जाकर उपस्थित अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री शैलेष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
शिविर प्रभारी श्री पवन कुमार अहिरवार नें जानकारी देते हुए बताया कि धन्ती बाई स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया जाकर चिन्हित योजनाओं के कुल 250 आवेदन प्राप्त किए जाकर संबंधित शाखा की ओर निराकरण हेतु प्रेषित किए गए। अभियान के तहत बुधवार 21 सितंबर को वार्ड क्र. 08 एवं 09 के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करनें हेतु घंटाघर के पास स्थित कनकने स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। नागरिकों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील है।