कटनी ( 20 सितंबर )- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले भर में ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए गतिविधियों का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा मंगलवार को जनपद क्षेत्र बड़वारा के ग्राम पठरा पहुंच कर शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों की पहचान एवं सत्यापन करते हुए लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पांचवी कक्षा में अध्यनरत छात्रा सोमवती द्वारा शाला में पेयजल व्यवस्था के संबंध में मांग की जाने पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए । शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा ग्रामीणों से शालाओं में शिक्षकों की नियमित और समय पर उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता एवं गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली गई। श्री गोमे ने शिविरों के स्थान और तिथि के पर्याप्त प्रचार की सूचना ग्रामीणों को प्रदाय करने के निर्देश भी प्रदान किए। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के संबंध में जनसंवाद करते हुए जानकारी प्रदान की एवं नियत समय अवधि में गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री गोमे ने कहा कि हर व्यक्ति को दैनिक जीवन में स्वच्छता का व्यवहार अपनाना आवश्यक है। इसके लिए ग्राम पंचायत और स्वच्छाग्रहीयो से समन्वय स्थापित कर जन जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करें। स्वच्छता अपनाने से सकारात्मक वातावरण के निर्माण के साथ रोग, दोष अपने आप दूर भाग जाते हैं। भ्रमण के दौरान जनपद सीईओ सुरेंद्र तिवारी स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक कमलेश सैनी, ग्रामीणों एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।