कटनी 20 सितंबर 2022 – आगामी नवरात्रि पर्व पर जालपा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों की उपस्थिति में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं अधिकारियों के साथ विगत दिवस जालपा देवी पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया जाकर नवरात्रि पूर्व मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मार्ग का पैदल भ्रमण किया गया। सुगम यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग के दुरुस्तीकरण के संबंध में चर्चा की जाकर नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग के गड्ढों की अच्छी तरह से फिलिंग करा कर मार्ग को दुरुस्त कराने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग के दोनों ओर के नाले-नालियों की तल्ली से सफाई कराने सहित नवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्षानुसार अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें उपस्थित अधिकारियों को नवरात्रि पर्व के पूर्व चांडक चौक से घंटाघर मार्ग का निरीक्षण कर गड्ढों की नियमानुसार फिलिंग गुणवत्तापूर्ण तरीके से करा कर मार्ग आवागमन हेतु सुचारू बनाने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, पार्षद विनोद लाला यादव, समाजसेवी राजू शर्मा, नरेश अग्रवाल, सहित प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री रवि हनोते सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।