प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/पुरानी इटारसी स्थित श्री विजयलक्ष्मी iti के सभागार में मंगलवार को प्रतिभा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिन्दू जागरण मंच नर्मदापुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद पुरविया ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषिकांत बाथरी ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। श्री व्ही एल आदर्श iti
विद्युत्कार ट्रेड में प्रथम स्थान न्यू यार्ड के कमलेश ढोके- 83.69% , द्वितीय स्थान रामपुर के सादिक खान 82.92% एवं तृतीय स्थान सिलारी के आशुतोष पथरिया- 82.84% अंक प्राप्त किए। फिटर ट्रेड में प्रथम स्थान आयुध निर्माण के देवानंद इंडोले – 84.96% , द्वितीय स्थान आयुध निर्माण के नीरज मेहतो 82.07% एवं तृतीय स्थान आयुध निर्माण के प्रवीण-82% ने प्राप्त किए। श्री विजयलक्ष्मी iti सोहागपुर प्रथम स्थान नंदराम ठाकुर 87.69% , द्वितीय स्थान भवानी शंकर- 87.53% एवं तृतीय स्थान मनोहर-86.84% ने प्राप्त किए।
श्री विजयलक्ष्मी iti सिवनी मालवा
प्रथम स्थान स्नेहल चौधरी 81.23% , द्वितीय स्थान अनंत तिवारी 80.84% एवं तृतीय स्थान- गौरव लोवान्शी 80.61% ने प्राप्त किए। इन सभी को पुरस्कार प्रदान किये गए। समारोह का संचालन शिक्षिका श्रीमती ज्योति बघेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्वराज सिंह राजपूत एवं कु मेघा ने किया।