प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सेठा कैंसर हॉस्पिटल द्वारा एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन नर्मदापुरम के साथ को ओरल कैंसर को लेकर CDE प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर के क्षेत्र में नई खोज के बारे में अवगत कराया गया। सेठा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से डॉ योगेश जैन (रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ दिवाकर मिश्रा (मुख कैंसर विशेषज्ञ) द्वारा सेठा कैंसर हॉस्पिटल में हो रहे कैंसर इलाज के बारे में जानकारी दी गई। डॉ अतुल सेठा (संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम) द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में शासन की कैंसर मरीजों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही है। सी डी ई प्रोग्राम में मानसरोवर मेडिकल कॉलेज भोपाल से आए वक्ता डॉ, नितिन अवस्थी डॉ , सौरभ श्रीवास्तव द्वारा वक्तव्य दिया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ जे पी एन चतुर्वेदी एवं सचिव डॉ सुनील रघुवंशी एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन नर्मदापुरम के समस्त पदाधिकारी गण एवं दंत चिकित्सक सदस्य उपस्थित थे।