जबलपुर/ सिहोरा जबलपुर जिले की तहसील कार्यालय क्षेत्र अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया कटरा व रमखिरिया के बीचों बीच बनी पानी की धार गाँव वालों को बारिस सहित कई वर्षों से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हम बात कर रहे हैं जबलपुर जिले के संसदीय क्षेत्र व सिहोरा विधानसभा क्षेत्र 102 के तहसील कार्यालय आने वाले ग्राम पंचायत खमरिया कटरा व रमखिरिया के बीचों बीच बनी हुई पुलिया की यहाँ के ग्राम पंचायत वासियों को पिछले 20 वर्षों से अधिक हो गए हैं । इस पुलिया से आवागमन करते लेकिन आज तक इस पुलिया का निर्माण नहीं किया जा सका है । देखा जाये तो सिहोरा सिविल अस्पताल में इलाज कराने, तहसील कार्यालय में जमीनी लेखा जोखा सुधार कार्य के साथ साथ खमरिया कटरा, सिमरिया, दिवरी के ग्राम वासियों सहित स्कूल में पढ़ने के लिए छात्रों को रोजाना ही इस पुलिया से आना जाना पड़ता हैं। कभी कभी तो अधिक मात्रा में पानी के भराव के कारण छात्र छात्राओं को स्कूल जाने से वंचित होना पड़ता हैं।
ग्राम पंचायत रमखिरिया के लोगों ने बताया कि लम्बे समय से हम सभी लोगों के लिए बनी हुई समस्या का सहारा कोई नहीं है ।विगत कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया था जिससे वह गिरती हुई पुलिया के नीचे चली गई ये अच्छा रहा कि कुछ लोगों ने उसे तत्काल निकाल कर इलाज के लिए सिहोरा ले गये। वहीँ शनिवार को तेज बारिश के कारण जब स्कूल के छात्र छात्राये पुलिया से निकल रहे थे तो एक बच्ची की साइकिल ही पुलिया में जा गिरी और साथ की छात्रा ने हाथ पकड़ लिया नहीं तो छात्रा भी उसके साथ जा गिरती।
ये कोई नई बात नहीं है आये दिन यहाँ इस प्रकार से गिरना लगा रहता है।
जब तक कि बरनु डेम से लगी हुई पुलिया का नव निर्माण कार्य पूर्ण रूप से नहीँ किया जा सकता तब तक इसी प्रकार से गाँव की जनता परेशान होती रहेंगी।
गाँव वालों की मांग – ग्राम पंचायत के लोगों ने मीडिया का सहारा लेते हुए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण कार्य कराकर गांव के लोगों को सौगाद दी जाये।
शासन प्रशासन द्वारा तो रेत उत्खनन करने वालो को सहयोग प्रदान कर रही हैं पर बिगड़ी हुई पुलिया के लिए कोई सहयोग नहीं कर पा रही हैं। जबकि आज के दौरान में गाँव विकास की ओर जा रहा है और शहर में फ्लाईओवर ब्रीज तैयार हो रहे हैं । पर इस छोटी सी ग्राम पंचायत की समस्या का उद्धार कब होगा ये तो समय ही बताएगा।
स्थानीय प्रशासन से लेकर विधायक व सांसद तक की जानकारी में होते हुए भी समस्या जस की तस बनी हुई।
स्थानीय सरपंच – ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच – श्रीमती नाँनवती बाई चौधरी ग्राम पंचायत कटरा दिवरी, सरपंच शिव कुमार पटैल के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राजीव तिवारी गोसलपुर, अशोक कुमार कोल जुझारी ,लल्ला सेन खजरी ,सन्तोष गोटियां टिकरिया, दीपक खटीक मण्डल अध्यक्ष, कनछेदी दाहिया गोसलपुर ,रामलोचन कोल पूर्व पार्षद सिहोरा, शम्भू गोटियां पूर्व पार्षद, खुमाष सिंह मरावी ,गुलाब सिंह मरकाम, रज्जू कोल पहलवान के साथ ग्राम पंचायत कटरा रमखिरिया व समस्त ग्राम पंचायत निवासी ने रखी हैं।