भोला नामदेव एमपी न्यूज़ कास्ट उमरिया
,जिसको देखते जिला प्रशासन धारा 144 लगा दिया है,यह धारा चंदिया स्टेशन एवम रेलवे क्रासिंग के दोनो ओर एक किलोमीटर तक प्रभावी रहेगा।दूसरी ओर रेल ठहराव को लेकर लामबंद क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति को भारी जन समर्थन है,माना जा रहा है कि जन हितैषी मांगो को लेकर आंदोलित समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में जन समुदाय स्टेशन पहुंच सकता है।रेल सम्पत्ति एवम आमलोगों की सुरक्षा को देखते मंगलवार को चंदिया स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो सकता है,जिसकी पूर्ण तैयारी जिला प्रशासन एवम रेल प्रबंधन के संयुक्त कॉर्डिनेशन से की गई है।घटनाक्रम कवरेज में जा रहे मीडिया साथियों को ऐसे विस्फोटक मौके पर संस्थान के आईडी कार्ड को रखने की नितांत ज़रूरत है।