कटनी (19 सितंबर ) आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाडा के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन जिले भर में किया जाना है । गत दिवस पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के मार्गदर्शन में समस्त विकासखण्डों में किया गया। पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है, स्व सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा इस पवित्र कार्य में बढ चढकर हिस्सा लिया जा रहा है । आजीविका मिशन की बहुत ही सराहनीय पहल है, पौधों का रोपण किया जाना तो सरल कार्य है परन्तु इन पौधों की सुरक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है । स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि जिन पौधों का रोपण करें उनको जीवित रखने व सुरक्षित रखने का संकल्प भी जिम्मेदारी के साथ लेना है । तभी यह कार्यक्रम सही मायने में सफल हो पायेगा । फलदार पौधों के रोपण से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्की यह हमारे लिये आय का जरिया भी बनेगा । विकासखण्ड रीठी के ग्राम पंचायत घनिया के साथ-साथ अन्य ग्रामों में भी आजीविका मिशन द्वारा आयोजित आजीविका मिशन से जुडी स्वंसहायता समूह के सदस्य जितनी जिम्मेदारी के साथ दूसरे कार्यो को करती है , जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण कार्य को भी उत्सा्हपूर्वक कर रही है यह बहुत अच्छा कार्य है। जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला कटनी शबाना बेगम ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार *मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान* अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूह से सदस्यों के यहां पौधारोपण कराये जाने के निर्देश प्राप्त होने पर बैठकों के माध्यम से पौधों की उपलब्धता व रोपण की तैयारी की गई । पौधारोपण कार्य को सुचारू बनाने के लिये समस्त विकासखण्डों के लिये दल बनाकर जिम्मेेदारी सौंपी गई । विकासखण्ड बहोरीबंद के लिये जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त रविशंकर परस्ते, बडवारा के लिये जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन रोजगार कमलाकर मिश्रा, ढीमरखेडा के लिये जिला प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण संजय सोंधिया, कटनी के लिये जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त सीमा शुक्ला, विजयराघवगढ के लिये सहा. जिला प्रबंधक सामुदायिक प्रशिक्षण वंदना जैन एवं विकासखण्ड रीठी के जिला प्रबंधक कृषि रामसुजान दिवेदी को दायित्व सौप दिए गए हैं। अभियान के दौरान लगभग 42000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कराया जा चुका है । जिसमें आंवला, आम, नींबू, जामुन, कटहल एवं मुनगा इत्यादि पौधों का रोपण कराया गया है तथा अभी अनवरत रूप से पौधा रोपण का कार्य चल रहा है । पौधों का क्रय आजीविका मिशन द्वारा संचालित नर्सरियों बडवारा, कटनी एवं बहोरीबंद विकासखण्डों से किया गया । उन्होंने बताया की पौधारोपण कार्य में समस्त जनपदों के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।