सातवें दिन हड़ताल रही जारी
इस आंदोलन से कलेक्टर भी होंगे लाभाविन्त-खरे
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रही । अध्यापक शिक्षक अस्पताल चैराहे पर बैठकर लगातार धरना आंदोलन कर रहे है । उनकी यह हड़ताल समाज मे कौतूहल का विषय बन गई है । पुलिस प्रशासन को आंदोलन में शामिल करने के लिए अध्यापक रोचक नारे लगाते है । डरने की क्या बात है जब पुलिस हमारे साथ है । आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आज सातवें दिन भी हड़ताल पर है उन्होंने बताया की सरकार हट धर्मिता पर आ गई है सरकार पर स्कूलों के बंद होने का कोई फर्क नही पढ़ रहा है इस सरकार को छात्रों शिक्षकों से कोई सरकार दिखता नजर नही आ रहा है सरकार का यही रवइयां रहा तो तो सरकार पूरी तरह से अपनी विश्वसनीयता खो देगी । श्री खरे ने कहा की इस आंदोलन की सफलता कलेक्टर सहित सभी कर्मचारियों को पुरानी पेन्सन दिलाएगी ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट