भारतीय जनता पार्टी द्वारा टीकमगढ़ के नगर भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने की, प्रमुख रूप से कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी व वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक जी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान देश में नई उमंग लेकर आया, एक ऐसा समय आया कि जब हमारा देश बाहरी निवेशो की गिरफ्त में था, हमारी परंपराएं खोती जा रही थी समय-समय पर हमारे ऋषि-मुनियों ने इस परंपरा को बचाए रखा है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे देश की परंपराओं को बढ़ावा दिया है 21 जून को सारे देश में योग दिवस मना कर देश की कीर्ति में चार चांद लगाए। उन्होंने अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को राशन व दवाइयां उपलब्ध कराईं, विभिन्न योजनाओं का जमीनी स्तर तक लाभ दिलाया, ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाया लघु उद्योग छोटे छोटे जिलों में स्थापित कराए ,जिससे रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। जल जीवन मिशन के तहत देश के साढ़े छः करोड़ से भी ज्यादा लोगों को शुद्ध जल घर-घर पहुंचाया। प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था करवाई जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति को आसरा मिल सके। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपाई अनुराग वर्मा, जिनेंद्र धुवारा, पुष्पा यादव, जया श्रीवास्तव, अभिषेक खरे रानू, बृज किशोर तिवारी, विजय पटेरिया, जनमेजय तिवारी, भूषण वर्मा,रोहित वैसाखिया, प्रमोद खरे, वीरेंद्र सिंधई ,इंजीनियर अभय यादव, विभा श्रीवास्तव ,अनीश खान व समस्त पार्षद गण, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट