जतारा टीकमगढ़ 19 सितंबर 2022
टीकमगढ़ जिले के ग्राम मुहारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षण संस्था में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख श्री डीआर अहिरवार जी द्वारा की गई एवं विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री वेद प्रकाश बुंदेला द्वारा किया गया ।
विद्यालय में सर्वप्रथम विद्यालय की पांच बेटियों का पद पूजन और सम्मान किया गया विद्यालय की शिक्षक श्रीमती भारती सोनी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए एवं वंदना प्रार्थना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर शिक्षक श्रीमती भारती सोनी ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को विशेष उपहार भी व्यक्ति है बच्चों को टांफी वितरण कर मुंह मीठा कराया गया ।
विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सद्भाव सप्ताह के रूप में मनाया गया विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु रहकर देश सेवा करने के लिए प्रार्थना की गई ।
विद्यालय में विचार गोष्ठी के दौरान संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपने विचारों के माध्यम से अनेक नैतिक शिक्षा वर्ग व्यावहारिक जीवन के अनुभव बताएं कहानियां सुनाएं तथा समय सारणी का नाका पुणे बुरे विचारों से दूर रहकर समाज देश सेवा का संकल्प दिलाया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हिंदी पखवाड़ा के माध्यम से बच्चों को जागृत किया । विद्यालय के शिक्षक आर आर अहिरवार सुरेंद्र सिंह कौशल कुमारी प्रतिमा तिवारी आलोक बंसल वेद प्रकाश बुंदेला योगेंद्र सोनी भाग्यश्री त्रिपाठी आशा तिवारी केसी अहिरवार श्रीमती भारती सोनी द्वारा विद्यालय में वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों को विशेष कार योजना बताई गई । विद्यालय परिवार की ओर से
श्री वेद प्रकाश बुंदेला ने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के
जीवन और समाज के लिए काम करने की परोपकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट