कटनी (19 सितंबर)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत निर्धारित स्थानों पर शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में सोमवार को जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा जनपद क्षेत्र विजयराघवगढ़ के ग्राम कुसमा में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान श्री गोमे ने अधिकारियों से हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराते हुए सेचुरेशन लाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाना है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से डोर टू डोर किए गए सर्वेक्षण कार्य के संबंध में जानकारी ली जाने पर समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं सर्वेक्षण कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। श्री गोमे ने सख्त लहजे में कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीईओ ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर सत्यापन करते हुए पात्रता के अनुरूप लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा आयोजित शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हितग्राहियों की पहचान आवश्यक रूप से की जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने शिविरों के पूर्व चिन्हित स्थानों की जानकारी के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी करवाने के निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। श्री गोमे सचिव और रोजगार सहायक को पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश भी दिए, इसके पूर्व में बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव और शासकीय कार्यालय में स्वच्छता व्यवहार अपनाने एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में सीईओ जनपद राकेश शुक्ला, एसबीएम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कमलेश सैनी, सरपंच सहित ग्रामीणों एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।