मोनू पठान एमपी कास्ट प्रतिनिधि शिवपुरी
शिवपुरी /अशोक नगर में आयोजित होने वाली तर्पण शिव महापुराण की कथा से एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली गई। रविवार को 2 से शहर के हजारेश्वर मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धा। शामिल रहे। हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए कार वाले बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ कथावाचक के प्रदीप मिश्रा के पहुंचते ही हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे । इसी बीच कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं उनकी धर्मपत्नी विभा रघुवंशी भी कार्यक्रम का हिस्सा बानी
अशोक नगर में पहली बार से शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी में होगा सोमवार से कथा प्रारंभ होगी । इससे पहले रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली । सांसद डॉक्टर के पी यादव शिव महापुराण को लेकर अपने सर पर रख कर आगे बढ़ते हुए गए, साथ ही उनकी पत्नी अनुराधा यादव कलश लेकर चले उनके आगे और उनके साथ में हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए तार वाले बालाजी मंदिर पहुंची। कलश लिए हुए सभी महिलाएं पीली साड़ी पहन कर शामिल हुई।
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर की आरती
कलश यात्रा के दौरान शिव महापुराण की जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती की गई। शहर वासियों के द्वारा कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर घंटों तक श्रद्धालु चलते रहे । कलश यात्रा में महाराष्ट्र से आए ढोल ताशे आकर्षण का केंद्र रहे।