आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही यह हड़ताल 13 सितम्बर से जारी है 4 सितम्बर को आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिले में विशाल कार रैली निकाल कर अपनी आर पार की लड़ाई के संकेत सरकार को दे दिए थे बिभिन्न जिलों से आ रही खबरों के अनुसार अब शिक्षक शांत होते नही लगते । सरकार भी शिक्षकों और विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता किये बिना अपनी बात पर अडिग है और निरंकुशता से आन्दोलम को कुचलना चाहती है । कल के धरना स्थल पर नगर कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष भैइन यादव ने
उपस्थित होकर सरकार की चल रही निरंकुशता पर जमकर व्याख्यान दिया और कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंसन सहित सारी मांगो को निराकृत कराने की बात कही ।
शिक्षक अरविंद सेन का कहना था की अब हम क्रांतिकारी नारायण दास खरे की मूर्तिं के सामने बैठकर क्रांति कारी अमर शहीद चंद शेखर आज़ाद जी की तरह क्रांति कारी रूप धारण कर चुके है और स्वत्रंता संग्राम के आंदोलन की भांति पेंसन आंदोलन ने आगाज कर दिया है आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली और क्रमोन्नति आदेश प्राप्त करके है दम लेगा ।
जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने कहा की लाल फीताशाही से हम नहीं झुकेंगे हमारी मांग से सिर्फ अध्यापकों की मांग पूरी नहीं होगी इस आंदोलन से पुलिस, डाक्टर, नर्स,कलेक्टर,एस डी एम , तहसीलदार, पटवारी, बाबू एवं मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का लाभ होने वाला है और हमारे इस आंदोलन की सफलता के लिए प्रशानिक अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी आशा की निगाह से देख रहा है
पेन्सन के इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेरिया जिलाध्यक्ष आशीष खरे ने उपस्थित होकर पुरानी पेन्सन की मांग को जायज ठहराते हुए उसका समर्थन किया , अजाक्स संगठन के सम्भागीय सचिव बलिराम अहिरवार जिलाध्यक्ष मनोज अहिरवार ने उपस्थित होकर आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ का समर्थन करते हुए कहा की अजाक्स संगठन प्रतेयक जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट