कटनी 17 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।
निर्देशों के अनुपालन में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शनिवार 17 सितंबर को वार्ड क्र. 01 एवं 03 के नागरिकों हेतु कृषि उपज मंडी परिसर में शिविर का आयोजन किया जाना है।
शिविर के नोडल अधिकारी श्री शैलेष जायसवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चिन्हित योजनाओं के 280 आवेदन प्राप्त किए जाकर संबंधित शाखा की ओर निराकरण हेतु प्रेषित किए गए।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सोमवार 19 सितंबर को वार्ड क्र. 02, 04 एवं 05 के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करनें हेतु बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपने वार्ड के नागरिकों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील की है।