कटनी 17 सितंबर 2022 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार प्रातः 8ः30 बजे से नगर निगम कार्यालय से प्रारंभ की गई। प्लाग रन रैली को नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनानें नागरिकों को जागरूक करने और उनकी सहभागिता विशेषकर युवाओं को जोड़नें के लिए आयोजित प्लाग रन रैली नगर निगम से सुभाष चौक होते हुए झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चोक, आज़ाद चौक होते हुए मसुरहा घाट पहुची जहां पर घाट में श्रमदान अभियान चलाया जाकर रैली का समापन किया गया।
रैली के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मेयर इन कॉउंसिल सदस्य श्री अवकाश जायसवाल, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद जयनारायण निषाद, शिब्बू सुभाष साहू,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी राजू शर्मा, मंजूषा गौतम, लता खरे सहित एन.एस.एस के पदाधिकारियों एवं नगर पालिक निगम कटनी की के.सी.एस.,साधूराम एवं गुलाबचंद स्कूल की छात्र- छात्राओं समाज सेवी संस्थाओं एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। प्लाग रन के दौरान स्वच्छता संबंधी नारों के साथ नागरिकों को स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हुए रैली मार्ग में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मार्ग के व्यवसायियों की दुकानों में डस्टबिन नहीं पाये जाने पर उनसे दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने की अपील भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मसुरहा घाट परिसर एवं सीढियों में श्रमदान के माध्यम से सफाई की जाकर स्थानीय जनों से घाट को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न हितग्राही मूलक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाकर नागरिकों से कटनी नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने तथा नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए उनके इस अवसर पर चलाये जा रहे रहे अभियान में एकजुट होकर कटनी नगर को स्वच्छता के उच्च मुकाम का दर्जा दिलाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।