रिपोर्टर मुकेश चतुर्वेदी
विदिषा। माननीय विषेष न्यायालय श्रीमती माया विष्वलाल (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) जिला विदिषा द्वारा निम्न प्रकरणों में आरोपियों को सजा एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
01. आरक्षी केन्द्र देहात गंजबासौदा के अप. क्र. 64/15 में आरोपीगण बृजेन्द्रसिंह दांगी, देवेन्द्र दांगी, किस्सू उर्फ कृष्णपाल सोनी, रम्मू उर्फ रामू तिवारी जितेन्द्र कुशवाह निवासीगण- बासौदा को भादवि की धारा 323/34, 325/34 में 06-06 माह का सश्रम कारावास व तीन-तीन हजार रूपये के अर्थदण्ड से आरोपीगणों को दण्डित किया गया।
02. आरक्षी केन्द्र ग्यारसपुर के अप. क्रमांक 329/14 में आरोपी जिला विदिषा को भादवि की धारा 354 में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 456 में 01 वर्ष का कारावास व 500 रूपये अर्थदण्ड, धारा 323 में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000रूपये अर्थदण्ड तथा एससी/एसटी एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)11 में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रूपये अर्थदण्ड से आरोपी को दंडित किया गया है।
03. आरक्षी केन्द्र शमषाबाद के अप. क्रमांक 40/14 में आरोपीगण 01. नारायणसिंह 02. डालचन्द 03. सोनू कुषवाह 04. जगमोहन कुशवाह 05. लालू उर्फ लल्लू कुशवाह को भादवि की धारा 324/34 में 06-06 माह का सश्रम कारावास व 2-2 हजार रूपये का अर्थदण्ड धारा 323/34 भादवि में न्यायालय उठने तक के कारावास से व 01-01 हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया एवं अभियुक्त डालचंद, सोनू, जगमोहन को धारा 452 भादवि में 06-06 माह का सश्रम कारावास व 01-01 हजार रूपये अर्थदण्ड से आरोपियों को दंडित किया गया।
04. आरक्षी केन्द्र देहात बासौदा के अप. क्रमांक 121/14 में आरोपीगण 01. सुंदर बैरागी 02. मुरली बैरागी निवासी- राजेन्द्र नगर बासौदा को भादवि की धारा 341 में 500-500 रूपये अर्थदण्ड, धारा 323/34 में न्यायालय उठने तक के कारावास से तथा 01-01 हजार रूपये के अर्थदण्ड, धारा 325/34 में 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1500-1500 रूपये के अर्थदण्ड से आरोपीगणों को दंडित किया गया।
उक्त सभी प्रकरणो में शासन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी/विषेष लोक अभियोजक विदिषा जे.एस. तोमर द्वारा की गई व आरक्षक 216 रमाकान्त शुक्ला द्वारा साक्षीगणों को न्यायालय में साक्ष्य हेतु उपस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(जे.एस.तोमर)
जिला लोक अभियोजन अधिकारी/ विषेष लोक अभियोजक
जिला विदिषा