कटनी 16 सितंबर 2022 – शासन निर्देशानुसार स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनानें नागरिकों को जागरूक करने और उनकी सहभागिता विशेषकर युवाओं को जोड़नें के लिए विभिन्न तारीखों में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर से की जाएगी, इस अभियान से जुडनें हेतु https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/ के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, युवाओं, गणमान्य नागरिकों, कटनी पैंथर्स टीम एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्लाग रन नगर निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर अहिंसा तिराहा से झंडा बाजार होते हुए शेर चौक, आजाद चौक से चांडक चौक होकर मसुरहा नदी घाट श्रमदान उपरान्त कार्यक्रम का समापन होगा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने कटनी नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने हेतु युवाओं एवं नगर वासियों से प्लाग रन में सहभागिता की अपील की है।