कटनी जिले रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़गांव में चल रहे बाल ब्रम्हचारी समयश्री बहिनजी के वर्षावास समापन का कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । जिसमे कटनी,रैपुरा,शाहनगर,बाकल,कुम्हारी, पटेरा, दमोह, बटियागढ़ सहित बड़ी संख्या में अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालुओ ने बैंड बाजा एवं डीजे के साथ बड़ी धूम धाम से जिनवाणी जी की पालकी सजा शोभा यात्रा निकाली गई।
जिसकी लेकर तारण तरण दिगम्बर जैन मंदिर बड़गांव में सुबह से ही भक्ति भाव से पूजन अर्चना शुरू हो गई थी। जहां बाल ब्रम्हचारी समयश्री बहन जी ने मानव जीवन की सार्थकता को बताते हुए मनुष्य को अपने भाग्य का स्वयं ही निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि हम जैसे कार्य करते हैं, उसी के अनुरूप हमें फल प्राप्त होता है। अगर हम दया, दान, वृत नियम, संयम पूजा-अर्चना आदि करेंगे तो हमें पुण्य मिलेगा वहीं इसके उलट अगर हम गलत कार्यों में अपना जीवन व्यतीत करते हैं तो हमें आगामी समय में दुख और तकलीफ ही मिलती है ।
दोपहर को पालकी पर श्री जिनवाणी जी को विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जो शोभायात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। पालकी शोभायात्रा के स्वागत स्वरूप लोगों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई एवं श्री फल भेंट कर आरती उतारी। और गुरुभक्तों ने गनभेदी जयकारे लगाते हुए बैंड बाजों की धुन पर शोभायात्रा में बालिका मंडल, महिला मंडल, युवा परिषद आदि ने जमकर मनभावन नृत्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से होशंगाबाद पिपरिया से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री विजय मोही जी का सानिध्य मिला। कार्यक्रम के समापन के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
हरिशंकर बेन