जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह एक बस जो कि मऊरानीपुर से झांसी की तरफ जा रही थी। उसी दौरान झांसी से मऊरानीपुर की तरफ आ रहा है एक ट्रक जैसे ही मऊरानीपुर जाने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे कि अचानक दोनों में जोरदार टक्कर हो गई ट्रक और बस की भिड़ंत के बाद आसपास मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तो वही बस में सवार सवारिया मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सुरक्षित रूप से बाहर निकाली गई। घटना में किसी प्रकार की कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई। तो वही ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अत्याधिक स्पीड होने के चलते गाड़ियां अनियंत्रित होकर एक दूसरे में भिड़ गई। फिलहाल गनीमत रही कि सुबह-सुबह इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट